• डालसा सचिव ने कहा बुजुर्गों को हक दिलाने में हर संभव सहयोग करेगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार
  • बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान के लिए साझेदारी से होगा व्यापक असर

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने जीवन ज्योति संस्था के प्रतिनिधिमंडल से अपने कार्यालय में बातचीत के दौरान कहा कि बुजुर्गों को कानूनी रूप से जागरूक करने एवं उन्हें उनका हक दिलाने में डालसा पूर्ण सहयोग करेगा. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में बुजुर्गों से जुड़े घरेलू हिंसा और उपेक्षा के कई मामले डालसा और न्यायालय के समक्ष आए हैं, जिन्हें गंभीरता से लिया गया है. इस मौके पर जीवन ज्योति संस्था के महासचिव मनोज मिश्रा, उपाध्यक्ष रवि शंकर, आर बी सहाय और अधिवक्ता सलावत महतो मौजूद थे. धर्मेन्द्र कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि डालसा जीवन ज्योति के साथ संयुक्त रूप से कार्य करने को तैयार है.

इसे भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : 2 जुलाई 2025 राशिफल – जानिए कैसा रहेगा आज का दिन सभी 12 राशियों के लिए

डालसा और सामाजिक संस्थाएं मिलकर बढ़ाएंगे कानूनी जागरूकता अभियान

जीवन ज्योति संस्था के महासचिव मनोज मिश्रा ने बताया कि आने वाले पाँच वर्षों में बुजुर्गों की संख्या तेजी से बढ़ेगी, जो देश की कुल आबादी का 20 से 30 प्रतिशत तक हो सकती है. ऐसे में बुजुर्गों के लिए योजनाएं बनाना समय की जरूरत है. संस्था के उपाध्यक्ष आर बी सहाय और रवि शंकर ने कहा कि जीवन ज्योति आने वाली सामाजिक चुनौतियों को ध्यान में रखकर ही अपने कार्यक्रमों की दिशा तय कर रही है. इस सहयोग से कानूनी सहायता और सामाजिक संरक्षण दोनों को मजबूती मिलेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version