फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री विनायका इवेंट द्वारा साकची एम्यूजमेंट पार्क में 28 दिसम्बर से 5 जनवरी तक विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न तरह के स्टाल, गेम जोन एवं संगीत और नृत्य सहित प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा.
कार्निवल में किसी तरह का प्रवेश शुल्क नहीं होगा. एम्यूजमेंट पार्क में लगने वाले प्रवेश शुल्क के साथ लोग कार्निवल का भी आनंद ले सकेंगे. कार्निवल की आयोजक सह श्री विनायका इवेंट की लवली सिंह एवं रोहन कुमार ने सामूहिक रूप से जानकरी दी कि 9 दिन के इस विंटर कार्निवल में कई फूड स्टाल, परिधानों के स्टाल के साथ साथ संगीत एवं नृत्य जैसे कार्यक्रम भी होंगे.
नए साल की छुट्टियों में शहर वासी एक नए अनुभव का आनंद ले पाएं. इसके लिऐ ये आयोजन किया गया है. स्टाल लगाने को इच्छुक लोग 6299989408, 6207259676पर संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्रम में प्रतिदिन गणमान्य लोग भी अतिथि के रूप में कार्निवल में उपस्थिति देंगे.