- कृतिवास मंडल ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली में दर्ज करवाया था शिकायत
फतेह लाइव रिपोर्टर
आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव सह जिला सचिव आजसू पार्टी के कृतिवास मंडल द्वारा विगत 28 दिसंबर को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली में शिकायत दर्ज करवाया था कि जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर जानीगोड़ा राहरगोडा गधडा़ मे पानी के पाइप लाइन लिकेज होने से हजारों लिटर पानी रोड में बेकार बह रहा है. आने जाने में आम नागरिकों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बड़ी दुर्घटना का भय हमेशा सता रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो गुरुद्वारा रोड में मोबाइल छीन कर भागे अपराधी
संबंधित अधिकारीयो को शिकायत करने के बाद भी पानी के पाइप लाइन लिंकेज को नहीं बनाया गया है. इससे स्पष्ट होता है कि हर घर में नल हर घर में जल जैसे अति महात्वाकांक्षी योजना पूरी तरह से भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई है. पानी के पाइप लिंकेज को शीघ्र बनवाया जाय ताकि आम नागरिकों को सड़कों पर आने जाने में किसी भी प्रकार कि दिक्कतों का सामना करना नहीं पडे. कृतिवास मंडल के प्रयास से ही इस मामले पर विभागीय अभियंता की देखरेख में गृह संयोजन का पाइप लाइन लिंकेज का कार्य किया गया है और ऐसे ही अन्य स्थानों में भी पानी के पाइप लाइन लिंकेज को मरम्मत कार्य किया जा रहा है ताकि आम नागरिकों को रोड पर चलने में राहत मिल सके.