- सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 8 की घटना, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
- स्थानीय व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत रोड नंबर 8 में मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे एक महिला दुकानदार से पिस्तौल दिखाकर लूटपाट की वारदात हुई. महिला मुन्नी देवी की राशन दुकान में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधी ग्राहक बनकर पहुंचे और रिफाइंड तेल व सरसों तेल (कुल 5 लीटर) की मांग की, जिसकी कीमत लगभग 1500 रुपये थी. सामान पैक कराने के बाद जब महिला ने बेसन देने के लिए मुड़कर देखा तो उनमें से एक युवक ने टेबल के पास से पिस्तौल दिखाया, जिससे वह डरकर स्तब्ध रह गई. डर के कारण महिला के मुंह से आवाज भी नहीं निकल सकी और इस बीच दोनों युवक सामान लेकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : झारखंड मुक्ति मोर्चा के सचिव दोरो टुडू का असमय निधन, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर
कैमरे में नहीं कैद हुई पिस्तौल, महिला की शिकायत पर जांच शुरू
महिला ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और बताया कि पिस्तौल दिखाने का दृश्य कैमरे में नहीं आ पाया, क्योंकि युवक ने टेबल की ओट से हथियार दिखाया था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. फिलहाल पुलिस बाइक सवार दोनों अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. इस घटना से इलाके के दुकानदारों में भय का माहौल है.