पुराना सोनारी बस्ती में छऊ नृत्य 17 को, शिक्षा मंत्री, सांसद सहित जुटेंगे कई गण्यमान्य
पुराना सोनारी विकास समिति के सदस्यों की बैठक आज सोनारी कार्यालय में अध्यक्ष धनंजय महतो की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान आगामी 17 मार्च (शनिवार) को विकास समिति के मैदान (कारमेल स्कूल के पीछे) होनेवाले छऊ नृत्य को सफल बनाने पर चर्चा की गई. धनंजय महतो ने बताया कि छऊ नृत्य की शुरुआत रात्रि 10 बजे से होगी. इसके पूर्व रात्रि 9.30 बजे शहीद निर्मल महतो, पूर्व सांसद स्व. सुनील महतो तथा राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. सुधीर महतो को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
यह भी पढ़े : Ghatsila : लॉन्ग डे फुटबॉल फाइनल का शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने किया शुभारंभ
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, सांसद विद्युत महतो, विधायक सबिता महतो, पूर्व सांसद शैलेन्द्र महतो, 20 सूत्री समिति के जिला उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, झारखंड आंदोलनकारी आस्तिक महतो, फणिन्द्र महतो, बबलू महतो, सुखदेव महतो आदि शामिल होंगे. श्री महतो ने बताया कि छऊ नृत्य का आकर्षण पश्चिम बंगाल के पुरुलिया बंदवान की महिला छऊ नृत्य टीम (उस्ताद संजय छऊ नाच) व सरायकेला खरसावां के नीमडीम की छऊ नृत्य टीम (उस्ताद चंडीचरण महतो) की प्रस्तुति होगी. बैठक में काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे.
आयोजन को सफल बनाने को बनी कमिटी
आयोजन को लेकर एक कमिटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष धनंजय महतो के अलावा संयोजक अशोक सिंह, उपाध्यक्ष रामू महतो, स्वपन महतो, कमल आदित्यो व गोरा चंद्र दास. महासचिव-अखिलेश्वर महतो, नवीन महतो, अजय रजक, चित्तो मंडल, कमल महतो, मनोज महतो व कार्तिक महतो. सचिव-अशोक महतो, उत्तम महतो व निपुन मिश्रा. संयुक्त सचिव-बॉबी दास, हीरु दास व संजु बोस. कोषाध्यक्ष-तारापदो महतो, कार्तिक दास व बिजय महतो. साथ ही सदस्यों के रुप में धनेष कर्मकार, संतोष महतो, उज्जवल दास, शिवशंकर सिंह, संतोष आदित्यो, सुजीत आदित्यो, अनुप आदित्यो, गौतम महतो, राजू बाबा, सुनील महतो, मनिल महतो, राजेश महतो, सुमित महतो, अनिल सिंह, दिजेन महतो, शिवचरण महतो, निशांत ओझा, स्वपन राय, सुनील दास, बिजली महतो, काजल दास, कैलाश ठाकुर, सोमनाथ महतो, अभय सिंह, रोहित दास को शामिल किया गया है.