फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जहां आज पूरा शहर बाल दिवस अलग अलग तरीके से मनाते दिखा. वहीं लौहनगरी जमशेदपुर के समाजसेवी बंटी सिंह, हरि सिंह राजपूत और राहुल अग्रवाल ने कदमा के रहने वाले 9 वर्षीय बच्चे, जिसके पिता दुनिया में नही है और माँ मजदूरी करती है. बच्चे के अचानक गंभीर बीमार हो जाने से हॉस्पिटल में ले जाया गया, तो डॉक्टरो ने इलाज में काफी खर्च बताया और तत्कालीन 50 हजार का खर्च बताया, जिसकी सूचना मिलते ही समाजसेवी बंटी सिंह, हरि सिंह राजपूत और राहुल अग्रवाल को मिली.

उन्होंने तुरंत 50 हजार की सहयोग राशि देकर इलाज चालू करवाया, जिससे बच्चे के बचने की संभावना जताई जाने लगी. बच्चे के माँ ने बताया की काफी लोगों से मदद के लिए अपील की. मगर हर जगह निराशा ही हांथ लगी. फिर कदमा के युवक ने इन लोगों से संपर्क करवाया, जिसके बाद बच्चे का इलाज संभव हो सका.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version