फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत छोटा बांकी डैम में नहाने के क्रम में बुधवार को साकची निवासी 34 वर्षीय शशि कुमार ठाकुर डूब गया था। इधर, घटना के 18 घंटे बाद शशि का शव डैम के पास से बरामद कर लिया गया है। इधर, शव मिलने के बाद एमजीएम पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया। इधर, परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी होने के कारण शशि अपने अन्य साथियों के साथ छोटा बांकी डैम गया था। दोपहर में सूचना मिली की वह पानी में डूब गया है।

वहीं, शशि के साथियों ने बताया कि शशि एमजीएम अस्पताल के पास रहता है। मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी होने के कारण वे लोग अन्य साथियों के साथ छोटा बांकी डैम में घूमने गए थे। पहले सभी ने शराब का सेवन किया और डैम के पास खड़े थे। इसी बीच शशि ने डैम में नहाने की बात कही। सभी ने उसे रोकने का प्रयास किया पर शशि ने अपने कपड़े खोले और पानी में छलांग लगा दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह तेज बहाव में बह गया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version