फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत तिब्बत मार्केट के पास रविवार दोपहर जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मो. जाहिद हुसैन पर चापड़ से जानलेवा हमला किया गया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. इधर, जाहिद के साथियों ने उसे तत्काल इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया और इसकी सूचना जाहिद के परिजनों को दी. सूचना पाकर जाहिद के परिजन भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. जाहिद कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं है. हमलावरों ने उसके पीठ और हाथ पर हमला किया है. इस हमले में उसके बाएं हाथ का अंगुठा अलग हो गया है जबकि पीठ में भी गहरा जख्म है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड कुरमी महासभा ने बैठक में रामचंद्र सहित का किया समर्थन
दोस्तों के साथ खरीददारी करने गया था जाहिद
जाहिद के साथियों ने बताया कि वे लोग तिब्बत मार्केट में खरीददारी करने गए थे. इसी दौरान तीन-चार की संख्या में कुछ युवक आए और अचानक जाहिद पर हमला करने लगे. उन्होंने जाहिद पर कई प्रहार किए. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद सभी मौके से फरार हो गए. घायल अवस्था में जाहिद को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बोड़ाम में सहिस ने चलाया जनसंपर्क, लोगो ने दिया जीत का आशीर्वाद
पूराने विवाद को लेकर हुई घटना
दोस्तो ने बताया कि कुछ दिनों पहले बस्ती में ही कुछ युवकों के साथ जाहिद का विवाद हुआ था. घटना के बाद दूसरे पक्ष ने जाहिद को जान से मारने की धमकी भी दी थी. कई दिनों से वे लोग जाहिद की रेकी भी कर रहे थे. आज मौका मिलने के बाद उसपर जानलेवा हमला कर दिया. इधर, सूचना पाकर गोलमुरी पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.