फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर की उलीडीह पुलिस ने रामनगर सूर्य मंदिर के पास स्वर्णरेखा नदी के किनारे एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा का रहने वाला अनीस कुमार मंडल है. अनीस के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद किया है. बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की है.

सिटी एसपी ने बताया कि 2 मई को राम नगर के ही रहने वाले एक व्यक्ति के साथ अनीस का विवाद हुआ था. इसी बात को लेकर उसने कुछ दिन पहले ही एक साथी से हथियार लिया और मारपीट का बदला लेने के लिए क्षेत्र में घूम रहा था. घटना की अंजाम देने के पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अनीस पूर्व में भी जेल का चुका है और हाल ही में जेल से बाहर आया है. फिलहाल पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version