फतेह लाइव, रिपोर्टर.

एनसीपी पार्टी द्वारा मानगो आजाद बस्ती में नशा मुक्ति एवं शिक्षित युवाओं के सामाजिक एवं राजनीतिक हिस्सेदारी एवं जिम्मेदारी पर एक संगोष्ठी आयोजित किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीपी प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर हुसैन ने किया जबकि संचालन मोहम्मद रिजवान ने किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय उपस्थित थे.

डॉ पवन पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित युवाओं को समाज के सभी क्षेत्रों में अधिकार और जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. इसके बिना समाज और देश का विकास संभव नहीं हो सकता हैं. युवाओं का समाज में स्थान उनकी शक्तियों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करता है. युवा ही उन्नति का मार्ग प्रशस्त करते हैं. शिक्षित युवा किसी भी समाज में सबसे गतिशील वर्ग और वृद्धि एवं विकास के इंजन है, क्योंकि वे निर्माण उत्पादन और प्रगति के लिए कार्य बल प्रदान करते हैं और वे किसी भी राष्ट्र के मूल स्तंभ और रीढ़ होते हैं.

यह एक महत्वपूर्ण विषय है जो हमारे समाज और देश के लिए निर्णायक होता है. युवा के बिना समाज और देश का विकास संभव नहीं हो सकता है. लेकिन इस परिकल्पना को साकार करने के लिए युवाओं को कुछ जिम्मेदारियां भी उठानी होगी. उन्हें नशा से अपने एवं अपने युवा साथियों को दुर रखना होगा, क्योंकि नशा में किसी भी व्यक्ति को अपने अच्छे बूरे अपने रिश्ते नाते का भान नहीं रहता है. नशा केवल उस व्यक्ति कि निजी जिंदगी तबाह नहीं करता है बल्कि उसके पूरे परिवार और समाज को भी बर्बाद कर देता है. इसलिए युवा वर्ग को समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को निभाने के लिए सबसे पहले नशा से अपने समाज को बचाना होगा. नशा एक ऐसा दिमक है जो व्यक्ति का सिर्फ शरीर को ही नहीं खोखला करता है, बल्कि उसके साथ पूरे समाज और देश को भी खोखला कर देता है.

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जब्बार अंसारी, इक़बाल खां,अकबर खान, अफरोज खान, तबरेज खान अनवर हुसैन, मोहम्मद रिजवान उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version