जमशेदपुर।

जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक ने बुधवार को जमशेदपुर प्रमंडल के विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को एक ज्ञापन देकर क्षेत्र में बिजली की समस्या से अवगत कराया है.
उन्होंने कहा कि हमारे जिला परिषद क्षेत्र में बिजली कि काफी समस्याएं हैं और इन समस्याओ के विषय में इससे पहले भी आपको पत्र द्वारा सूचित किया गया था, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया. इसलिए पुनः पत्र द्वारा बिजली से जुड़ी जन समस्याओ के विषय में अवगत करा रही हूं.

डोमान सिंह कालोनी में 11 हजार का हाई टेंशन तार क्षतिग्रस्त स्थिति में है. भविष्य में बहुत बड़ी दुर्घटना होने कि संभवना है. अविलंब इसे बदला जाए. भाटा बस्ती में 10 बिजली का पोल लगाया जाए. राव कालोनी, पटरा बस्ती और बेनर्जी लकड़ी टाल के समीप बिजली का पोल लगाया जाए.

तिलकगढ़, लोहार बस्ती, गोबरा टोला एवं मुंडा बस्ती में बीजली के पोल कि आवश्यकता है. दुखु टोला में 10 बीजली के पोल कि आवश्यकता है. स्वर्णकार बस्ती में 100 केवी कि जगह 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया जाए. झारखण्ड बस्ती में हाई टेंशन तार में जाली लगाने कि आवश्यकता है, जो कि भविष्य में एक बहुत बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है. पूर्व मे भी सूचित किया गया था, लेकिन धरातल पर कोई भी कार्य नहीं दिख रहा है.

सेवा ही लक्ष्य के अध्यक्ष मानिक मलिक ने कहा, डोमन सिंह कॉलोनी के कार्य शुरू होने के बावजूद भी ठेकादार गड्ढे करके छोड़ दिए हैं. आधे अधूरे काम कर रहे हैं. ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. बरसात का सीजन भी आ रहा है. बड़े-बड़े गड्ढे करके छोड़ दिए हैं. ऐसे ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करना चाहिए. विद्युत विभाग का सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. धरातल में कोई काम नहीं हो रहा. 10 दिन के अंदर नहीं होने पर जोरदार आंदोलन होगा.

प्रतिनिधिमंडल में ये थे मौजूद

प्रतिनिधिमंडल में मौजूद थे मानिक मलिक, रितेश घोषाल, मिलन मजूमदार, सुप्रिया दास, सुमित स्वर्णकार, संजय, सुशांत चटर्जी, बंदना चटर्जी, राजा शर्मा, सोमनाथ मंडल आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version