फतेह लाइव, रिपोर्टर.

परसुडीह के प्रथमनगर स्थित श्यामा प्रसाद स्कूल प्रांगण के समीप झारखंड बस्ती में कई महीनो से नाली की स्थिति जर्जर होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता था. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने के बाद मंगलवार को जिला परिषद पूर्णिमा मलिक के नेतृत्व में उक्त स्थान को मजदूर लगाकर सफाई कराया गया, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को किसी तरह का कोई कठिनाइयों का सामना न करना पड़े.

 

मानिक मलिक ने कहा कि नाली की समस्या बहुत बड़ी है, जिससे पूरे क्षेत्र में गंदगी अम्बर लगा हुआ है. सभी लोगों से अपील करना चाहते हैं कि चुकी ग्रामीण क्षेत्र है. सफाई का कोई व्यवस्था सरकार द्वारा नहीं किया गया, तो स्वयं को स्वच्छ रखने के लिए सभी लोगों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है. सभी लोग मिलकर पूरे क्षेत्र को सफाई कैसे रखें. इसके लिए सभी लोगों का सहभागिता बहुत जरूरी है.

यहां के नाली सफाई होने से क्षेत्र के लोगों ने जिला परिषद पूर्णिमा मलिक को धन्यवाद दिया है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मानिक मलिक बाप्प, संजय सिंह, अनिल मुंडा, चिंतामणि पात्रो, गौतम पात्रो आदि लोग उपस्थित थे. ‌

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version