• भक्ति और उल्लास के साथ मनाई गई मां बसंती पूजा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका के मुर्गाघुटू (नारवा पहाड़) गांव में पल्ली समिति द्वारा 33वां श्री श्री सार्वजनीन मां बसंती पूजा का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया और मां के चरणों में नारियल फोड़कर क्षेत्र के शुभ मंगल की कामना की. पूजा के इस पावन अवसर पर सभी भक्तों ने मिलकर मां की आराधना की.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में बने छठ घाट में व्रतियों ने दिया उगते सूर्यदेव को अर्घ्य

मुख्य अतिथि बाबूलाल सोरेन ने फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया और इस पवित्र अनुष्ठान की शुरुआत की. इसके बाद पंडितों ने वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ विधिवत रूप से मां की शुभ षष्ठी पूजा संपन्न कराई. इस शुभ अवसर पर पल्ली समिति के अध्यक्ष दिवाकर दास, समीरन दास, पतित पावन दास समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और भक्तजन उपस्थित रहे. पूजा समारोह में माताएं, बहनें और श्रद्धालु भक्तों की भी भीड़ उमड़ी. इस पावन अवसर पर भक्ति मति वातावरण में पूरे गांव ने मिलकर मां बसंती के आशीर्वाद से क्षेत्र में शांति और समृद्धि की कामना की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version