• टीएसयूएआईएसएल द्वारा पेयजल कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराने पर प्रदर्शन की चेतावनी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के बर्मामाइंस क्षेत्र के विनोबा आश्रम, सिद्धू कानू बस्ती और विनोबा बस्ती में टाटा स्टील यूएआईएसएल द्वारा पेयजल कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराने को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) के नेताओं ने अपनी नाराजगी जताई है. जद(यू) बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार और पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि पिछले साल जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक सरयू राय और जमशेदपुर पश्चिम के वर्तमान विधायक ने टीएसयूएआईएसएल के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर इन इलाकों में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने की अनुशंसा की थी. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी टीएसयूएआईएसएल ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : पोहला बोसाख के अवसर पर 200 महिलाओं को वस्त्र वितरण

टीएसयूएआईएसएल के खिलाफ बस्तीवासियों के साथ प्रदर्शन की धमकी

जद(यू) नेताओं ने कहा कि बर्मामाइंस क्षेत्र में जलसंकट गहरा चुका है, और अगर शीघ्र ही इन इलाकों में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया गया, तो बस्तीवासियों के साथ मिलकर टीएसयूएआईएसएल के गेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा. यह प्रदर्शन टीएसयूएआईएसएल के खिलाफ होगा और उनकी अनदेखी को लेकर विरोध दर्ज कराया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version