फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड की खूंटी जिला पुलिस ने पड़हा राजा सोमा मुण्डा की हत्या के मामले का सफल उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में संलिप्त सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में खूंटी निवासी बाहा मुण्डा, देवा पाहन, अनिश मुण्डा, रविया पाहन, रमेश्वर संगा उर्फ रमेश, पंकज कुमार शर्मा उर्फ पंडित तथा रांची के किशोरगंज निवासी देवव्रत नाथ शाहदेव शामिल हैं।
गौरतलब है कि बीते 7 जनवरी 2026 को खूंटी थाना क्षेत्र के ग्राम जमुवादाग स्थित तालाब के पास अज्ञात अपराधियों ने पड़हा राजा सोमा मुण्डा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच टीम का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों, गुप्त सूचना और लगातार छापेमारी के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
