अर्जुन मुंडा, सविता महतो समेत कई पहुंचे थे सोनारी हवाई अड्डा, क्षेत्र के लोग कर रहे प्रार्थना

घाटशिला से रवि प्रकाश. 

घाटशिला के विधायक सह झारखंड प्रदेश के स्कूली शिक्षा साक्षरता व निबंधन मंत्री रामदास सोरेन शनिवार की सुबह अपने घर के बाथरूम में गिर गए थे,जिससे उनके उनके उनके हाथ और सर पर गंभीर चोटें आई थी. इस घटना के तुरंत बाद परिजन पहले उन्हें टाटा मोटर्स हॉस्पिटल और फिर टाटा मुख्य अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली अपोलो अस्पताल ले जाने का को कहा.

खराब मौसम के बावजूद जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस से दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया गया. एयर एंबुलेंस में उनके साथ बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी उनके बड़े पुत्र सोमेश सोरेन और रामदास सोरेन की धर्मपत्नी भी मौजूद रही. अपोलो पहुंचने के बाद पूर्व विधायक कुणाल ने क्षेत्र के सभी लोगों से रामदास सोरेन के विषय में चल रहे अफवाहों को रोकने और उसे पर ध्यान न देने की अपील की.

कहा कि फिलहाल रामदास सोरेन की हालत स्थिर है और उनके ब्रेन की सर्जरी हो चुकी है. इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल दिल्ली से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. अपोलो अस्पताल में प्रेस रिलीज जारी कर कहा है की मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम ने निगरानी रख रही है, जो उन्हें मेडिकल सुविधा उपलब्ध करती रहेगी.

सोनारी एयरपोर्ट पर घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सरायकेला की विधायक सविता महतो के साथ-साथ काफी संख्या में लोग पहुंचे. उधर घाटशिला विधानसभा में कार्यकर्ताओं में दिनभर कार्यकर्ता इस खबर को लेकर परेशान रहे. झामुमो पार्टी कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं की भीड़ रही. घाटशिला विधानसभा के नेता व कार्यकर्ता लगातार खबरों पर नजर रखे हुए हैं.

इस संबंध में घाटशिला के विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत ने बताया क्यों है इस बात की सूचना मिली है कि दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मंत्री रामदास सोरेन का ऑपरेशन सफल हुआ है. उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है. घाटशिला में लोग उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version