फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला उपचुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होने लगी है। इस उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी के रूप में सोमेश चंद्र सोरेन के नाम की घोषणा के बाद घाटशिला उपचुनाव के रणभेरी में सीएम हेमंत सोरेन भी अब झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतरेंगे।

सोमेश सोरेन की झामुमो प्रत्याशी के नाम की घोषणा होने के बाद झामुमो ने नामांकन सभा की तैयारी शुरू कर दी। आगामी 17 अक्टूबर को घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में झामुमो की नामांकन सभा होगी। इस नामांकन सभा में सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे।

दोपहर लगभग 12 :15 बजे सीएम हेमंत सोरेन पहुंचेंगे। नामांकन सभा के बाद वे झामुमो प्रत्याशी के नामांकन में उनके संग अनुमंडल कार्यालय भी जाएंगे। सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर झामुमो ने तैयारी शुरू कर दी है।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version