फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला के नेताजी सुभाष नगर भवन में शनिवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन और घाटशिला के विधायक सह प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन कि स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस श्रद्धांजलि सभा में बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती, पोटका के विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, सरायकेला की विधायक सविता महतो के साथ-साथ पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी समेत पूरे कोल्हान के झारखंड मुक्ति मोर्चा के विभिन्न पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
इस श्रद्धांजलि सभा के कारण पूरा नेताजी सुभाष नगर भवन भर गया था. श्रद्धांजलि सभा में अल्पसंख्यक आयोग चेयरमैन हिदायतुल्ला खान, गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजू गिरी, मोहन कर्मकार, पूर्व सांसद सुमन महतो, कान्हु सामंत, बाघराय मार्डी,जगदीश, काजल डॉन
बैजू मुर्मू, रामदास हांसदा भी उपस्थित रहे.
श्रद्धांजलि सभा में बहरागोड़ा के पूर्व विधायक और झामुमो के प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा चुनौतियां आती है तो उसके दो पहलू होते हैं. एक आप चुनौती से डर जाते हैं और दूसरा उसे आप स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि रामदास सोरेन के निधन के बाद झारखंड प्रदेश को ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र को क्षति हुई है जिसे शायद ही कभी पूरा किया जा सके.
बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने कहा कि जिनकी याद में यह श्रद्धांजलि सभा रखी गई है वे झारखंड के सर्वमान्य नेता थे और सर्वगुण संपन्न थे. उन्होंने कहा कि अपनी सर्व मान्यता के कारण ही दिवंगत रामदास सोरेन घाटशिला से तीन-तीन बार विधायक बने. इसके बाद उन्हें पहले जल संसाधन मंत्री और फिर प्रदेश का शिक्षा मंत्री बनाया गया.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें रामदास सोरेन के पद चिन्ह पर चलने की जरूरत है. श्रद्धांजलि सभा में विधायक मंगल कालिंदी ,सविता महतो और संजीव सरदार ने भी अपने विचार रखें. लगातार बारिश के बावजूद श्रद्धांजलि सभा में लोगों की उपस्थिति काफी यादगार रही.