• पंसस सुनील गुप्ता के आग्रह पर हुई त्वरित कार्रवाई, क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस
  • सफाई कार्य के बाद सम्मान समारोह में विधायक व पदाधिकारी हुए सम्मानित

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के बागबेड़ा कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा मैदान के समीप मुख्य सड़क पर लंबे समय से जमा कचरे की समस्या का समाधान आखिरकार हो गया. पंचायत समिति सदस्य (पंसस) सुनील गुप्ता के आग्रह पर विधायक संजीव सरदार ने जुगसलाई नगर परिषद को तत्काल सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए. विधायक के निर्देश के बाद नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और तत्परता से कार्य करते हुए लगभग 40–50 क्विंटल कचरे को ट्रैक्टर की मदद से हटाया गया. यह कचरा महीनों से जमा था, जिससे इलाके में दुर्गंध फैल रही थी और लोगों का राह चलना दूभर हो गया था.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्री साहित्य कुंज द्वारा काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

बागबेड़ा के मुख्य मार्ग से कचरा हटाने की पहल पर जनता ने जताया आभार

सड़क किनारे जमा कचरे की वजह से बागबेड़ा बाजार, स्कूल और स्टेशन से जुड़ने वाला यह मुख्य मार्ग बाधित हो गया था. बरसात के मौसम में कचरा सड़ने से क्षेत्र में मच्छर और अन्य संक्रमणों का खतरा बढ़ता जा रहा था. सफाई कार्य के बाद स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली और नगर परिषद की तत्परता की सराहना की. सफाई अभियान की सफलता के बाद पंसस सुनील गुप्ता ने लोगों से अपील की कि वे सड़क पर कचरा न फेंकें और स्वच्छता बनाए रखने में योगदान दें.

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : भारी बारिश से क्षतिग्रस्त घरों को मिली राहत, मंत्री रामदास सोरेन के निर्देश पर सभी पीड़ित परिवारों को मिला सहायता 

गंदगी से निजात मिलने पर नागरिकों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को कहा धन्यवाद

पंसस सुनील गुप्ता ने इस सफल पहल के लिए विधायक संजीव सरदार और जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि बागबेड़ा को साफ-सुथरा और स्वस्थ बनाना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है. इस प्रकार की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में जनभागीदारी का संदेश गया है और प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास भी मजबूत हुआ है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version