टेंडर के दौरान बोली पर नियंत्रण नहीं रहा, चार दुकानों को लेकर कराया गया था टेंडर

फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय के थर्ड फ्लोर पर दुकानों की टेंडर प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी सामने आई है.सोमवार को कार्यपा लक पदाधिकारी के चेंबर में चार दुकानों के लिए बोली लगाई गई. कुल17 आवेदकों ने टेंडर डाला था, लेकिन प्रक्रिया पर ठेकेदारों का दबदबा इतना रहा कि वास्तविक मूल्य से दोगुनी-तिगुनी दर तक बोली पहुंच गई.

सूत्रों के अनुसार,नगर परिषद कर्मियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से एक ही ठेकेदार ने चारों दुकानों पर कब्जा जमाने की कोशिश की. जहां दुकानों की वास्तविक कीमत महज़ 2500 से 3000 रुपये मासिक होनी चाहिए थी. वहां बोली 5000 से 6000 रुपये तक चढ़ गई. टेंडर प्रक्रिया से से पहले ही एफिडेविट कराई गई. 26 तारीख को विभिन्न समाचार के माध्यम से 17 नंबर दुकान को रद्द करने के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशित किया गया था जो पूरी तरीके से नियम के विरुद्ध यह पूरी प्रक्रिया की गई थी. जिसको लेकर कई दुकान को लेकर पहुंचे लोगों ने 17 नंबर को लेकर ही आवेदन की प्रक्रिया की थी परंतु उसके बाद यह सारी प्रक्रिया धरी कि धरी रह गई. क्योंकि वह प्रक्रिया ठेकेदार के इशारे पर पूरी की गई थी। इसे लेकर लोगों में रोष है.

टेंडर में दुकानों की अंतिम बोली इस प्रकार रही :

दुकान नंबर 18 – ₹6100 उमाशंकर
दुकान नंबर 19 – अजय सिंह पर ₹5050
दुकान नंबर 20 – पूजा दत्त, ₹6000
दुकान नंबर 21 – बंटी सिंह, ₹4600

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version