फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा स्टील यु.आई.एस.एल के महाप्रबंधक एवं जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई, जिसमें समय रहते पूजा की तैयारी हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चाएं की गई। पूजा प्रारंभ होने में मात्र एक माह का समय शेष रह गया है। विभिन्न स्थलों पर पंडाल निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है और उनके निर्माण कार्य में कुछ समस्याएं भी आ रही है। कुछ मुख्य कार्य जिसे अभी प्रारंभ करना आवश्यक है। बैठक मुख्य रूप से कई मुद्दों पर चर्चाएं हुई।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : शिक्षक समाज के मजबूत स्तंभ है : पवन, बस्ती विकास समिति ने किया शिक्षको को सम्मानित
पंडाल निर्माण स्थलों में पेड़ों की छंटाई, पूजा स्थलों पर सुगमता पूर्ण कार्य को संपादित करने हेतु स्लैग की आवश्यकता पर जोर दिया गया। पूजा समितियों के पूजा स्थल पर पार्क बनने के कारण पूजा स्थल समाप्त हो गई है। वैकल्पिक स्थल अभिलंब प्रदान किया जाए। पूजा समितियो के द्वारा यह पर्व अनुदान प्राप्त करके संपन्न कराया जाता है। अतः इसमें प्रदान की जाने वाली बिजली की दरों में रियायत किया जाए।
बिजली कनेक्शन देने हेतु प्रयोग की जाने वाली कागजी प्रक्रिया को सरल किया जाए विसर्जन घाट को पिछले वर्ष के वनस्पत बेहतर बनाने की आवश्यकता है। बेली बोधन वाला घाट पर खाली पड़े स्थल को विसर्जन में प्रयोग की जाने वाले वाहनों के घुमाव के लिए यथा संभव विकसित करने की आवश्यकता है।
पूजा प्रारंभ होने के 10 दिन पहले तक जिन स्थलों में (ग्रामीण एवं शहरी) स्लैग की आवश्यकता है, उसे प्रदान किया जाए।
स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्क लाइट को पूजा प्रारंभ तक दुरुस्त करवा दिया जाए।
जहां तक संभव हो सके, पूजा समितियां को डस्टबिन उपलब्ध कराया जाए। पिछले वर्ष के अधूरे कार्य जैसे की एल-4 मैदान सिदगोड़ा एवं ईस्ट बंगाल कॉलोनी के नाले के अधूरे कार्य को संपन्न कराया जाए।
महाप्रबंधक के द्वारा आश्वासन प्राप्त हुआ की पूर्व से बेहतर सेवाएं हम लोगों के द्वारा दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान विभिन्न समितियां को प्रदान की जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से महासचिव आशुतोष सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, वरीय उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, अशोक सिंहा, चमनदीप गिल, नंदजी, मनीष कुमार मौजूद थे।