फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एसिया) के उपाध्यक्ष देवान गांधी के बेटे कैरव गांधी के अचानक लापता होने का मामला सामने आने के बाद शहर में सनसनी फैल गई है। मंगलवार को देर शाम कैरव की कार एनएच-33 पर कांदरबेड़ा के पास सड़क किनारे लावारिस हालत में बरामद की गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने बिष्टुपुर थाना को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। देवान गांधी की आदित्यपुर स्थित एम्पायर ऑटो प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी है।

पूरा परिवार बिष्टुपुर के सर्किट हाउस एरिया में निवास करता है। कैरव ने मुंबई से एमबीए की पढ़ाई पूरी की थी और करीब छह माह पहले ही जमशेदपुर लौटे थे। लौटने के बाद वे परिवार के व्यवसाय में हाथ बंटा रहा था। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के अनुसार, परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर करीब एक बजे कैरव घर से बैंक से जुड़े किसी काम के लिए बिष्टुपुर जाने की बात कहकर निकले थे। घर से निकलने के कुछ ही समय बाद उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। वे न तो बैंक पहुंचा और न ही कंपनी गया। इसके बाद परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की।

खोज के दौरान देर शाम सूचना मिली कि कैरव की कार कांदरबेड़ा चौक से पारडीह की ओर करीब 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खड़ी है। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि कार का लॉक खुला हुआ था। तलाशी लेने पर कार की चाबी मैट के नीचे रखी मिली। सिटी एसपी ने बताया कि तकनीकी जांच में कैरव के मोबाइल की अंतिम लोकेशन मरीन ड्राइव क्षेत्र में पाई गई है। वहीं कॉल डिटेल्स खंगालने पर सिर्फ परिचित लोगों के नंबर ही सामने आए हैं। फिलहाल मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय विशेष टीम गठित की गई है, जो सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version