फतेह लाइव, रिपोर्टर.
फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर को मंगलवार को कोलकाता में आयोजित तीन दिवसीय बंगाल फोटो वीडियो एक्सपो में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान संस्था के लिए बहुत ही गौरव की बात है और हम बंगाल फोटो वीडियो एक्सपो के प्रति हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हैं.
यह सम्मान संस्था के वर्तमान सचिव दलजीत सिंह एवं सह-सचिव राजेश चौहान द्वारा प्राप्त किया गया. इस अवसर पर संस्था की ओर से पूर्व अध्यक्ष अशोक केसरी, पूर्व सचिव रूपेश कुमार एवं संस्था के संस्थापक सदस्य अभिमन्यु कुमार भी उपस्थित थे.
इस सम्मान समारोह में झारखंड फोटोग्राफिक संगठन केंद्र के अध्यक्ष वापी घोषाल, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. संस्था सभी का धन्यवाद ज्ञापित करती है.
