फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एलआईसी एजेंट की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी अनुसर मृतक का नाम राम किशोर गुप्ता (55) है, जो चांडिल का रहने वाला था. उसके दो बच्चे है.

सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि राम किशोर गुप्ता एलआईसी एजेंट है. वह काम से रघुनाथपुर गया था. रघुनाथपुर में उसके बड़े भाई का कपड़ा का दुकान है. वह काम खत्म कर करीब 5.45 बजे से आसपास चांडिल लौट रहा था. तभी रघुनाथपुर बाजार के ही समीप तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया.

आनन फानन में घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. देर शाम उनके परिजन उन्हें लेकर टीएमएच पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर इस घटना में स्विफ्ट डिजायर कार और चालक को हिरासत में लिया गया. कार देवघर की ओर से लौट रही थी.

कार में अन्य लोग भी शामिल थे, परंतु वे भागने में सफल रहे. पीड़ित परिवार द्वारा मुआवजे की मांग की जा रही है. फिलहाल इस घटना में स्विफ्ट डिजायर कार और चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version