फ़तेह लाइव, रिपोर्ट
एनटीटीएफ, गोलमुरी स्थित आर. डी. टाटा तकनीकी संस्थान के छात्रों ने एक बार फिर संस्थान का नाम रोशन किया है। बीते दिनों आयोजित श्नाइडर इलेक्ट्रिक कंपनी के कैंपस सिलेक्शन में संस्थान के 18 छात्रों का चयन 3.00 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर हुआ है।
यह भी पढ़े : Delhi : ਸਦਰ ਬਾਜ਼ਾਰ ਵਿੱਚ ਗੁਰੂ ਤੇਗ ਬਹਾਦਰ ਜੀ ਦਾ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਉਤਸਵ ਬੜੀ ਧੂਮਧਾਮ ਨਾਲ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ
कैंपस सिलेक्शन की प्रक्रिया में छात्रों को लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत प्रतिभा और तकनीकी दक्षता के आधार पर परखा गया। चयन की अंतिम प्रक्रिया इंटरव्यू राउंड रही, जिसमें छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
गुजरात स्थित श्नाइडर इलेक्ट्रिक कंपनी द्वारा एनटीटीएफ के 14 छात्रों को 3 लाख के पैकेज पर चयनित किया गया है। चयनित छात्र फाइनल ईयर के हैं और डिप्लोमा इन टूल एंड डाई इंजीनियरिंग कर रहे हैं।
चयनित छात्र इस प्रकार हैं:
-
ऋषभ करमाकर
-
सौगत संतरा
-
एमडी. अनमुल
-
हर्ष प्रसाद
-
आयुष कुमार सिंह
-
अरिंदम चंद्रा
-
शैलेश कुमार
-
सत्यवान गोप
-
सुजीत कुमार साह
-
आयुष कालिया
-
आदित्य कुमार वर्मा
-
अनिरुद्ध प्रमाणिक
-
सुजीत कुमार महतो
-
उमेश कुंभार
संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा एवं मिथिला ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई। प्राचार्य प्रीता जॉन ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उप प्राचार्य रमेश राय, दीपक सरकार, हरेश, अजीत कुमार, लक्ष्मण सोरेन, नकुल कुमार और उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।