Jamshedpur.
बोड़ाम प्रखंड के पोखरिया ग्राम में आयोजित चड़क पूजा में शामिल हुए जुगसलाई के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी और पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की. मौके पर विधायक ने कहा कि भगवान शिव की आराधना के लिए इस पूजन का आयोजन होता है. आस्था विश्वास व भक्ति के साथ चड़क पूजा विधि-विधान से मनाई जाती है. चड़क पूजा में भक्त ऊंचे लकड़ी के खंभे पर लटक कर परिक्रमा करते हैं और साथ ही भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हैं.
मौके पर हिमांशु महतो,विनय मंडल, रामू कुंभकार, सोनू महतो, फाल्गुनी महतो, ग्राम प्रधान ललित कुमार महतो, राजेश महतो, तरनी तंतुबाई, साधु महतो, पूरेश सिंह, शिबू सिंह और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

