टाटानगर के प्रतिष्ठित क्लब में हो गया सालाना बोनस का समझौता

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटानगर के प्रतिष्ठित ट्यूब मेकर्स क्लब के कर्मचारियों के लिए सालाना बोनस समझौता पर हस्ताक्षर हो गया। क्लब के कर्मचारियों को बोनस के तौर पर अधिकतम 65 हजार रूपये मिलेंगे। ट्यूब मेकर्स क्लब प्रबंधन और कैंटीन होटल रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के प्रतिनिधियों के बीच रविवार को बोनस पर सहमति बन गई। समझौता के मुताबिक कर्मचारियों को 20 फीसद बोनस दिया जाएगा।

— सालाना बोनस में यह —

अधिकतम – 65876
न्यूनतम – 40166

— इन्होंने किया हस्ताक्षर —

प्रबंधन प्रतिनिधि – ट्यूब मेकर्स क्लब प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजय एस साहनी, उपाध्यक्ष पियूष कुमार, सचिव दिनकर आनंद एवं एचआरआईआर सदस्य रिचा केड़िया

यूनियन प्रतिनिधि – अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट बी के डिंडा, सचिव ददन सिंह, पुलक माइती, बी आर मिश्रा और पीटर एंथोनी

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version