फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर जिला के बॉर्डर से सटे बहरगोगड़ा कॉलेज में एंटी रैगिंग दिवस एवं एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन उत्साह, गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पारस्परिक सम्मान, भाईचारा और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण की भावना को सुदृढ़ करना था.

मुख्य वक्ता लॉ कॉलेज के प्रवक्ता श्री संजीव कुमार बीरउली ने रैगिंग को रोकने के लिए बनाए गए कानूनी प्रावधानों की विस्तारपूर्वक व्याख्या की और छात्रों को कानून के दायरे व उनके अधिकारों से परिचित कराया। उन्होंने यह भी कहा कि रैगिंग केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि मानवीय मूल्यों के विरुद्ध अपराध है.

डॉ. (श्रीमती) श्रद्धा सुमन ने अपने डॉक्टरी छात्र जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को सकारात्मक मित्रता और आपसी सहयोग का महत्व बताया. अभिभावकों का प्रतिनिधित्व श्रीमती निरूपम महन्ती ने किया, जिन्होंने बच्चों के भावनात्मक विकास और सुरक्षित माहौल पर जोर दिया.

बहरगोगड़ा थाना प्रभारी कुशवाहा ने रैगिंग रोकने में पुलिस और कॉलेज प्रशासन के संयुक्त प्रयासों की भूमिका स्पष्ट की और छात्रों से अपील की कि किसी भी घटना की तुरंत सूचना दें. कार्यक्रम में पूर्व छात्र और वर्तमान छात्र दोनों ने अपने अनुभव और विचार साझा कर संदेश को और अधिक जीवंत बनाया.

कार्यक्रम का संचालन सूश्री विजेता मीनाक्षी तिरु ने आत्मीय और सशक्त अंदाज में किया. वहीं कौशिक महतो द्वारा प्रस्तुत रैगिंग विरोधी जागरूकता वीडियो ने उपस्थित जनसमूह को गहराई से प्रभावित किया. पुराने छात्र अभिजीत बाग ने भी छात्र जीवन से संबंधित रैगिंग के अनुभव शेयर किए ,वर्तमान छात्र रुद्रभिषेक मन्ना ने भी अपनी बात रखी थी.

समापन अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बेहरा ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वासन दिया कि संस्थान को रैगिंग-मुक्त बनाने हेतु हर संभव कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा, “हमारा कॉलेज न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि आपसी सम्मान और मानवीय मूल्यों का भी मंदिर है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version