एमसीएमसी कोषांग को चुनावी व्यय निगरानी को लेकर विशेष सतर्कता पर दिया बल

पोस्टल बैलेट मतदान केन्द्र व स्ट्रॉन्ग रूम निर्माण को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा एससीएमसी कोषांग, सामग्री कोषांग तथा पोस्टल बैलेट हेतु मतदान केन्द्र एवं स्ट्रांग रूम निर्माण को लेकर निरीक्षण किया गया। उद्योग केन्द्र भवन में पोस्टल बैलेट स्ट्रॉन्ग रूम बनाये जाने एवं मतदान पश्चात पोस्टल बैलेट के रखरखाव को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

*सोशल मीडिया, पेड न्यूज, विज्ञापनों पर नजर रखें : जिला निर्वाचन पदाधिकारी*

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग तथा सामग्री कोषांग का औचक निरीक्षण कर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों को सोशल मीडिया, पेड न्यूज और राजनीतिक विज्ञापनों पर कड़ी नजर रखने के लिये कहा। राजनीतिक विज्ञापनों का प्री-सर्टिफिकेशन, पेड न्यूज, सोशल मीडिया पर की जा रही निगरानी की जानकारी ली। राजनीतिक विज्ञापन, प्रचार-प्रसार संबधी सामग्रियों के व्यय का आकलन हेतु व्यय कोषांग को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया। उन्होने एमसीएमसी कोषांग को व्यय कोषांग से समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया ताकि चुनावी व्यय पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। वहीं सामग्री कोषांग के निरीक्षण में मतदान दल के लिए तैयार किए जा रहे सामग्रियों को आवलोकन किया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version