फतेह लाइव, रिपर्टर
मंगलवार 26 नवंबर को सेंसेक्स 105 अंक की गिरावट के साथ 80,004 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 27 अंक की गिरावट रही. ये 24,194 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, BSE स्मॉलकैप 333 अंक की तेजी के साथ 53,923 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 में गिरावट और 23 में तेजी रही. NSE के ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.28% की गिरावट रही. मंगलवार को शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों ने ₹9,947.55 करोड़ के शेयर खरीदे. लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल और अल्ट्राटेक सीमेंट ने बाजार को नीचे गिराया, जबकि, इंफोसिस, रिलायंस, TCS और ICICI बैंक ने बाजार को ऊपर खींचा. एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.87% और कोरिया के कोस्पी में 0.55% की गिरावट रही. वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स भी 0.12% की गिरावट के साथ बंद हुआ. NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 25 नवंबर को ₹9,947.55 करोड़ के शेयर खरीदे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹6,907.97 करोड़ के शेयर बेचे.
इसे भी पढ़ें : Potka : भ्रामक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध साक्ष्य उपलब्ध कराने हेतु भेजा जाएगा कानूनी नोटिस – संजीव सरदार
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का आखिरी दिन है. दो कारोबारी दिन यह टोटल 12.58 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में यह IPO 8.82 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटगरी में 2.58 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 34.66 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. 29 नवंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे. इस IPO का इश्यू का साइज ₹650.43 करोड़ रुपए है. कंपनी की कुल 4,39,48,000 शेयर जारी करने की योजना है. इसमें 3,86,80,000 नए शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जबकि प्रमोटर्स 52,68,000 शेयरों की बिक्री करेंगे. प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 निर्धारित की गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक मंगल कालिंदी को कांग्रेस नेता महेंद्र पांडे ने मंत्री बनाने की मांग की
इससे पहले 25 नवंबर को सेंसेक्स 992 अंक की तेजी के साथ 80,109 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 314 अंक की तेजी रही, ये 24,221 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, BSE स्मॉलकैप 976 अंक चढ़कर 53,589 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 में तेजी और 6 में गिरावट थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट थी. NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी PSU बैंक सबसे ज्यादा 4.16% चढ़ा था.