फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला-खरसावां के गम्हरिया थाना क्षेत्र के बड़डीह गांव में पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष और यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति सोनू सरदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में गांजीया निवासी आशीष गोराई, विश्वजीत नायक, बड़डीह निवासी अनिल सरदार, राजगांव निवासी आनंद दास और सूरज मार्डी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लोडेड पिस्टल, देसी कट्टा, पांच गोलियां और तीन दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।

घटना का खुलासा करते हुए जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि हत्या का मास्टरमाइंड बीरबल सरदार और लक्खीचरण नायक अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

अवैध कारोबार का विरोध बना हत्या की वजह

एसपी ने बताया कि सोनू सरदार क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार का कड़ा विरोध कर रहे थे। आरोपी इसी अवैध कारोबार में संलिप्त थे, जिससे वे सोनू से नाराज चल रहे थे। हत्या की साजिश मास्टरमाइंड बीरबल सरदार ने रची थी। योजना के अनुसार, सभी आरोपियों ने मिलकर सोनू सरदार की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

शराब पार्टी के बाद दिया वारदात को अंजाम

हत्या की रात आरोपी विश्वजीत नायक के घर एक पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसमें सोनू सरदार को भी बुलाया गया था। कार्यक्रम के दौरान सभी ने साथ बैठकर शराब पी। नशे की हालत में जब सोनू सरदार घर जाने लगे, तब आरोपियों ने उनका पीछा किया और सुनसान स्थान पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

 

13 अगस्त की रात हुई थी हत्या 

गौरतलब है कि 13 अगस्त की रात एक कार्यक्रम से लौटते समय सोनू सरदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनका शव लहुलुहान अवस्था में बरामद हुआ था। सोनू सरदार न केवल जिला पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष थे, बल्कि उनकी पत्नी पार्वती सरदार यशपुर पंचायत की मुखिया भी हैं।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version