फतेह लाइव, रिपोर्टर.

शिक्षक दिवस के अवसर पर “हाइट ऑफ सक्सेस” मैगजीन ने नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के डीन-आईटी डॉ. रंजन कुमार मिश्रा को प्रतिष्ठित “विजनरी एजुकेशनिस्ट अवार्ड 2024” से सम्मानित किया। यह प्रतिष्ठित सम्मान भारत में आईटी शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. मिश्रा के उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है।

यह भी पढ़े : Ranchi Politics : केन्द्रीय मंत्री और झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा- जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित डॉ. मिश्रा को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार मिले हैं। उनके अथक प्रयासों ने अनगिनत छात्रों के जीवन को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है, जिससे उन्हें आईटी के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा मिली है।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद डॉ. मिश्रा ने इसे अपने माता-पिता, विभागीय सहयोगियों और यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह से मिले अटूट समर्थन और प्रेरणा को समर्पित किया। यह भाव उनकी सफलता को प्रेरित करने वाले सामूहिक प्रयासों के प्रति उनकी कृतज्ञता और स्वीकृति को दर्शाता है।

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि के लिए डॉ. मिश्रा को बधाई दी। साथ ही कहा है कि विजनरी एजुकेशनिस्ट अवार्ड 2024 शिक्षा के प्रति डॉ. मिश्रा के अटूट जुनून और उत्कृष्टता की उनकी अथक खोज का प्रमाण है। उनके योगदान ने न केवल आईटी शिक्षा के मानकों को ऊंचा किया है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए इस क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का मार्ग भी प्रशस्त किया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version