फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बांगिरिपोसि-पुरी-बांगिरिपोसि स्पेशल ट्रेन के लिए नए एलएचबी रैक का सोमवार को बांगिरिपोसि में एक औपचारिक समारोह के दौरान हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर ममता मोहंता, सांसद, नव चरण मांझी, सांसद, संजली मुर्मू, विधायक एवं भदव हांसदा, विधायक उपस्थित रहे. दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण भी इस कार्यक्रम की सफलता में सहभागी रहे. एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) रैक से यात्रियों को अधिक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव प्राप्त होगा, जो इस क्षेत्र में रेलवे सेवाओं और अवसंरचना को बेहतर बनाने की भारतीय रेल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
जानें कब से शुरू होगा ट्रेन का नियमित परिचालन
एलएचबी रैक में परिवर्तित 12891/12892 बांगिरिपोसि–पुरी–बांगिरपोसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का नियमित संचालन दिनांक 29.04.2025 को पुरी एवं दिनांक 30.04.2025 को बांगिरपोसी से प्रारंभ होगा.