फतेह लाइव, रिपोर्टर.

   
--->

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सभागार में न्यादर्श निबंधन प्रणाली के अन्तर्गत जमशेदपुर जिले के अंशकालिक प्रगणकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में उप निदेशक, जनगणना कार्य निदेशालय, झारखण्ड श्रीमती पर्णलेखा दास गुप्ता, सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड. विवेक कुमार, सांख्यिकीय अन्वेषक ग्रेड टू बिरेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा सभी प्रगणकों को न्यादर्श निबंधन प्रणाली के महत्व के साथ-साथ जन्म एवं मृत्यु निबंधन को मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज करने से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया.

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुदीप्त राज ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रगणकों को उनकी जिम्मेदारियों, रिपोर्ट प्रेषण, एसआरएस एप पर ससमय ऑनलाइन रिपोर्ट प्रेषण के संबंध में जानकारी दी गई. इस दौरान सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी बिनीता मिंज, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राजेश सोरेंग एवं जिला सांख्यिकी कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version