- AISMJWA द्वारा जमशेदपुर में मजदूर दिवस पर आयोजन की घोषणा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर में ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन (AISMJWA) की एक बैठक कदमा स्थित ‘हंग्री बर्ड’ रेस्टोरेंट में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने की, जिसमें आगामी मजदूर दिवस पर एक दिवसीय सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा की गई. इस सम्मेलन में कोल्हान के तीनों जिलों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी. ऐसोसिएशन के जिला महासचिव अमिताभ बर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के प्रचार के लिए बैनर और पोस्टर लगाए जाएंगे. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सम्मेलन की सफलता के लिए जिम्मेदारी सौंपने की बात कही. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एक समन्वय समिति का गठन किया जाएगा, जो कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी लेगी.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : पत्रकारों पर हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, दोषियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की
बैठक में ऐसोसिएशन के प्रदेश सचिव चरणजीत सिंह ने सम्मेलन के कार्यक्रम का विवरण साझा किया. सम्मेलन को तीन चरणों में विभाजित किया जाएगा. पहले चरण में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक पत्रकार सुरक्षा कानून पर सेमिनार होगा. दूसरे चरण में दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा. तीसरे चरण में साईं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी को सपरिवार आमंत्रित किया जाएगा. इस बैठक में ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया, बंगाल प्रभारी अरुप मजूमदार, सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष दशरथ प्रधान, दीपक महतो, दिनेश श्रीवास्तव समेत कई अन्य पत्रकार भी मौजूद थे.