- क्लब ने बालिकाओं को सिखाए आत्मरक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स
फतेह लाइव, रिपोर्टर
इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन द्वारा बेंगाबाद मिडिल स्कूल में एक माह तक आयोजित किया गया मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बालिकाओं को आत्मरक्षा के महत्वपूर्ण गुर सिखाना था. सेंसई करण कुमार द्वारा लगभग 175 छात्राओं को मार्शल आर्ट्स की विभिन्न तकनीकों से परिचित कराया गया. इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने बताया कि आज के समय में आत्मरक्षा हर बालिका के लिए अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कल्याण विभाग की लापरवाही से 2700 छात्रों को नहीं मिली छात्रवृत्ति, प्रदर्शन
प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और अन्य उपहार दिए गए
प्रशिक्षण के समापन के बाद सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. इसके अलावा, क्लब ने 151 लंच बॉक्स और सैनिटरी पैड्स का वितरण भी किया, ताकि बच्चों और महिलाओं की स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सुनिता, शिक्षिका अंजू, शिक्षक आशुतोष कुमार पांडे, संतोष कुमार तिवारी, अंजुम और चंदन सर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आयोजन इनर व्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन की अध्यक्ष सोनाली तारवे की देखरेख में संपन्न हुआ.
इसे भी पढ़ें : Giridih : कपूर सिंह मॉडर्न मार्शल आर्ट अकादमी में कराटे बेल्ट परीक्षा संपन्न
महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर उठाए गए महत्वपूर्ण कदम
यह कार्यक्रम क्लब द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम था. आईपीपी सुमन गौरीसारिया, कोषाध्यक्ष स्मृति आनंद, शशि जैन, किरण कुमारी सहित क्लब की कई सदस्याएं भी इस अवसर पर उपस्थित थीं. क्लब ने इस आयोजन के माध्यम से समाज में महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने का एक प्रेरणादायक संदेश दिया.