फतेह लाइव, रिपोर्टर

पटमदा थाना क्षेत्र के सिसदा गांव में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास के नेतृत्व में बुधवार को दोपहर से अवैध पत्थर खनन के खिलाफ छापेमारी की गई. जिला प्रशासन को गुप्त सूचना मिलने के बाद कई पत्थर खदानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें एक खदान में खनन कार्य पाया गया. खदान से एक हिटाची को जब्त किया गया, और जांच जारी है. इस अभियान में खनन निरीक्षक अरविंद उरांव, पटमदा डीएसपी वचनदेव कुजूर, पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत समेत अन्य अधिकारियों ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा

खनन व्यवसायी पर कार्रवाई की तैयारी

सूत्रों के अनुसार, जमशेदपुर के पत्थर व्यवसायी सुभाष शाही ने सिसदा गांव निवासी अभिनव सिंह से रैयती जमीन को लीज एग्रीमेंट पर लेकर कई वर्षों से अवैध खनन कार्य किया था. अंचलाधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले इको सेंसेटिव जोन ठनठनी घाटी समेत कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई, जहां कोई अवैध गतिविधि नहीं पाई गई. प्रशासन के इस कदम से अवैध खनन करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version