अध्यक्ष ने महासचिव को पत्र भेज चार दिनों में बुलाने को कहा आपात बैठक, मामला – तख्त साहिब में मतदाता सूची तैयार करने का 

पटना सिटी से फतेह लाइव के लिए.

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में चुनाव को लेकर मतदाता
सूची तैयार करने संबंधी विचार के लिए चार दिनों में आपात बैठक बुलाने का पत्र अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने महासचिव इंद्रजीत सिंह को निर्गत किया है. अध्यक्ष ने भी महासचिव को पत्र भेज कहा है कि संविधान और उप नियम की धारा 22 को ध्यान में रख कर बैठक बुलाये.

महासचिव को भेजे पत्र में अध्यक्ष ने बैठक के लिए तीन एजेंडा भी तय किया है. इसमें पिछली बैठक की संपुष्टि, प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट संबंधी विचार और अध्यक्ष की अनुमति से फुटकल बिंदुओं पर बैठक में चर्चा होगी. अध्यक्ष की ओर से निर्गत पत्र के बाद तख्त साहिब में राजनीति हलचल बढ़ गयी है. उधर, चुनाव की हलचल होने से जमशेदपुर के सिख समाज की भी आंखें खुल गई है, क्यूंकि चुनाव की गहमा गहमी एक दक्षिण बिहार की सीट पर देखने लायक होती है. मालूम हो कि पटना साहेब का चुनाव 2023 से लंबित है. इस बार चुनाव की घोषणा होती है तो जमशेदपुर के सिख समाज से एक खेमा इस सीट पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version