फतेह लाइव, रिपोर्टर.

अमरप्रीत सिंह काले ने आज तख्त श्री हरिमंदर साहिब (पटना साहिब) के पवित्र दर्शन कर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। भव्य नगर कीर्तन में देश-विदेश से आए हजारों-लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सभी श्रद्धालुओं ने धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के जीवित स्वरूप के समक्ष शीश निवाते हुए श्रद्धा से नतमस्तक होकर गुरु सिख जीवन के आदर्शों को अपनाने की प्रार्थना की। खालसा पंथ के संस्थापक, दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पावन आशीर्वाद से सभी ने अपने जीवन को धन्य किया।

समाजसेवी और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा, “आज इस पावन अवसर पर श्री पटना साहिब में मत्था टेकने का सौभाग्य प्राप्त होना मेरे जीवन का एक अमूल्य क्षण है। मैंने सपत्नीक समस्त विश्व के कल्याण, शांति और आपसी भाईचारे की कामना की है।”

अमरप्रीत सिंह काले ने पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह जी, महामंत्री सरदार इंद्रजीत सिंह जी और सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का शानदार प्रबंधन और आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद दिया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version