पटना सिटी से फतेह लाइव, रिपोर्टर.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सिख पंथ के पांचवें गुरु अजरुन देव जी महाराज के अवतार दिवस प्रकाश पर्व को लेकर मंगलवार को तख्त साहिब में विशेष दीवान सजा. वक्ताओं ने कहा कि गुरु महाराज ने अपने जीवन दर्शन में आध्यात्मिक व सांसारिक उन्नित का संदेश दे मानव को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया. गुरु महाराज का जीवन दर्शन प्रासंगिक है. गुरु जी का सिद्धांत समाज को एकता व अखंडता के सूत्र में पिरोने का सशक्त माध्यम है.

इससे पहले बीते दो दिनों से अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह की देखरेख में चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ की समाप्ति हुई. इसके बाद सजे विशेष दीवान में कथा वाचक ज्ञानी गगनदीप सिंह व ज्ञानी दलजीत सिंह ने कथा की. तब रागी जत्थों में रागी जत्थों में भाई नविंदर सिंह, कविंदर सिंह,जगत सिंह, ज्ञान सिंह,अरविंद सिंह निर्गुण ने शबद कीर्तन की. हालांकि सुबह में कीर्तन आशा दी वार भाई जोगिंदर सिंह ने की.इसके बाद तख्त के साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह ने विश्व शांति व भाईचारे के लिए अरदास किया. आयोजन में प्रबंधक कमेटी के पदधारक व संगत शामिल हुई.विशेष दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर भी चला.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version