• ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझा, लगाया नीम और आम के पेड़

फतेह लाइव, रिपोर्टर

तेंतला पंचायत अंतर्गत छोटाबंदुआ गांव में डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर विश्व पर्यावरण दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया गया. बताया गया कि अत्यधिक पेड़ कटाई और पहाड़ों के नष्ट होने के कारण हम प्रतिवर्ष सूखा और बाढ़ जैसी आपदाओं का सामना करते हैं, जिससे आर्थिक नुकसान और प्राण हानि भी होती है. पेड़ जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. इस दिन का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और पेड़ों की कटाई पर रोक लगाना तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आजादनगर पुलिस ने पारडीह चौक के पास प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ दो को गिरफ्तार किया

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र छोटाबंदुआ के पास एक नीम का पेड़ और जुड़ी पंचायत के पावरु गांव में एक आम का पेड़ लगाया गया. इस कार्यक्रम में तेंतला पंचायत के मुखिया अमृत माझी, डालसा के पीएलवी चयन कुमार मंडल, छाकु माझी, सविता सोरेन, बसंती सरदार, कुरुमीता मुर्मू, सरिता सोरेन, राजेश माहली, ललिता पुरान, गौतम सरदार और मैदी मुर्मू समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे. सभी ने पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी का संकल्प लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version