फतेह लाइव, रिपोर्टर
डकैती कांड को लेकर पुलिस और चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने संयुक्त बैठक की. इस मौके पर पुलिस प्रसासन और चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा सभी व्यापारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. बैठक में कहा गया कि शहर में आये दिन चोरी की वारदात हो रही है जिसे लेकर दुकानदार लोग काफ़ी भयभीत हैं. कहीं उनके दुकान में चोरी ना हो जाय. इस अवसर पर चेम्बर के अध्यक्ष राहुल बर्मन ने कहा पुलिस को चेम्बर से जिस तरह की मदद चाहिये चेम्बर उनकी मदद करने को तैयार है. वहीं एसडीपीओ मुफ्फसिल थाना तथा नगर थाना प्रभारी ने सभी दुकानदारों को हर संभव सुरक्षा तथा सहयोग का भरोसा दिलाया. इस कार्यक्रम में बहुत सारे दुकानदार मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने समाहरणालय से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना