फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद के फिटकोरिया पंचायत के कजरो गांव में शुक्रवार की रात एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान मकसूद अंसारी उर्फ भलवा की पत्नी आसमा खातून 31 वर्ष के रूप में हुई है. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, आसमा की शादी 14 साल पहले मकसूद से हुई थी. बताया गया कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं थे, तथा अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता था. शुक्रवार रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई. गुस्से में मकसूद ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें Potka : ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम, शाह स्पंज कंपनी जाने वाली सड़क पर प्रदर्शन

मकसूद और आशमा मूल रूप से सूरत में रहते थे, लेकिन कुछ महीने पहले वे गिरिडीह लौटे थे. गिरिडीह लौटने के बाद मकसूद एक सड़क हादसे का शिकार हो गया था और तब से वह अस्वस्थ चल रहा था. इसी दौरान घर चलाने में आ रही परेशानी के कारण मकसूद ने अपनी पत्नी से उसके गहने मांगने शुरू कर दिए, लेकिन जब आशमा ने गहने देने से इनकार किया तो शुक्रवार की रात आरोपी ने अपना आपा खो दिया और क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए उसकी हत्या कर दी. घटना के वक्त घर में पति-पत्नी और उनका छोटा बच्चा ही मौजूद था. घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना की पुलिस अहले सुबह घटना स्थल पहुंची. घटना स्थल पर स्वयं थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, एएसआई अशोक कुमार और पुलिस बल ने घटनास्थल की जांच की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें Giridih : पपरवाटांड़ सीसीएल क्षेत्र में पानी की भीषण किल्लत, समाधान के लिए पहुंचे माले नेता राजेश सिन्हा 

पुलिस फिलहाल मामले की तहकीकात कर रही है और साक्ष्य जुटा रही है. ग्रामीणों ने मृतका को शांत स्वाभाव की महिला बता रहे हैं. वह पति और बच्चे के साथ गांव में रहती थी. घटना की खबर मिलते ही घर पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है. वहीं मृतिका के मायके से आए लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. बता दें कि विगत बुधवार को भी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बड़ियाबाद के टोला चरकापाथर में भी एक सनकी पति ने नदी में नहाने के दौरान अपनी पत्नी को बेरहमी से मारपीट कर गला घोंट कर हत्या कर दिया था. फिलहाल बेंगाबाद थाना क्षेत्र में लगातार दूसरी हत्या के वजह से भय का माहौल बना हुआ है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version