फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के मरीन ड्राइव स्थित एक्सएलआरआई के पास सोमवार दोपहर गलत दिशा से आ रही कार ट्रेलर से जा टकराई. इस घटना में कार के एक साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई. घटना के बाद कार सवार दंपति ने ट्रेलर को रोक लिया और मुआवजे की मांग पर आड़े रहे.

यह भी पढ़े : Jamshedpur :बादामपहाड़-पूरी रथ स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल जारी

थोड़ी देर बाद ट्रेलर मालिक भी मौके पर पहुंचे और मामले की सुलझाने में लग गए. सूचना पाकर मौके पर पीसीआर वाहन पहुंची और कार और ट्रेलर को जब्त कर सोनारी थाना ले गई. जानकारी के अनुसार कार सवार दंपति कार पर सवार होकर सोनारी से एक्सएलआरआई की ओर गलत दिशा की ओर जा रहे थे. तभी सामने से आ रहे ट्रेलर से कार की टक्कर हो गई, जिससे कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version