माइंस में काम करने वाले ठेका मजदूरों को मिले ESI चिकित्सा सुविधा – विधायक संजीव सरदार

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार ने पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा, नारवा, तुरामडीह, भाटीन और बांदूहुडांग में स्थित भूमिगत खदानों में कार्यरत सैकड़ों ठेका मजदूरों के लिए चिकित्सा सुविधा (ESI) का लाभ सुनिश्चित करने की मांग की है.

विधायक सरदार ने सदन में जोर देकर कहा कि इन खदानों में कार्यरत ठेका मजदूरों को यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) समूह की खदानों द्वारा ESI जैसी महत्वपूर्ण चिकित्सा सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही हैं, जिससे मजदूरों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इन भूमिगत खदानों में कार्यरत ठेका मजदूरों को ESI का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. विधायक सरदार की इस पहल से क्षेत्र के मजदूरों में उम्मीद जगी है कि उन्हें जल्द ही उचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version