फतेह लाइव, रिपोर्टर.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन पोटका के बच्चों ने सोमवार को विद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया. इस अवसर पर बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पुष्पा मांझी, द्वितीय पुरस्कार भुवानी मुंडा को मिला. चित्रांकन प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने बच्चों को पर्यावरण के विषय में जानकारी दी. बाद में बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर पौधारोपण किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गठबंधन को जीताने का संकल्प ले रांची से लौटे आप नेता

आरोग्य भारती पर्यावरण विभाग द्वारा सोमवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जगजीवन नगर में वृक्षारोपण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आरोग्य भारती धनबाद महानगर अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह (पूर्व क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण परिषद) ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए आरोग्य भारती के प्रांतीय संयुक्त सचिव जयप्रकाश नारायण सिंह ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए तीन पी यानी पेड़ पौधे को लगाना एवं संरक्षण करना, पानी का संरक्षण एवं संचयन करना एवं सिंगल यूजप्लास्टिक का प्रबंधन करना आवश्यक है. तभी पृथ्वी को बचाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लाख टके का सवाल, वोटिंग राइट रहेगा या जाएगा

मुख्य वक्ता के रूप में गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख अरुण राय ने कहा कि 22 अप्रैल 1970 को पहली बार विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया. पृथ्वी पर संकट के कारण क्या है, इस संकट में मनुष्य की भूमिका क्या है और इसका समाधान क्या है. इस पर विस्तार से चर्चा की गई. जलवायु परिवर्तन, प्रकृति एवं जैव विविधता का ह्रास एवं प्रदूषण पृथ्वी पर संकट के मुख्य बिंदु हैं. इसके समाधान के लिए हम सभी को आगे आना होगा. कार्यक्रम में अजय सिंहा, सुनील उरांव, अनिल शर्मा, धनंजय कुमार उर्फ़ लोहा सिंह, किशोर आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version