- सात सालों में अब तक नहीं लगा बिजली का पोल, ग्रामीण परेशान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के घनश्याम नगर तक लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने बिजली पोल नहीं मिलने पर मजबूर होकर जंगली बांसों के सहारे में पिछले 7 सालों से बिजली का कनेक्शन लिए है. मगर बांस के सड़ जाने से बिजली का तार जमीन में गिरकर जमीन के साथ सट चुका है. वहीं इस रास्ते से होकर गुरुकुल एकेडमी इंग्लिश स्कूल के दर्जनों छोटे-छोटे बच्चों एवं उनके अभिभावकों का आना-जाना लगा रहता है. इसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उपभोक्ताओं द्वारा हल्दी पोखर पूर्वी पंचायत के मुखिया देवी कुमारी भूमिज को मामले की सूचना दी जिसके बाद मुखिया द्वारा घटनास्थल पर पहुँची तथा उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर कहा कि एक तो जहां बिजली कनेक्शन नहीं है वहां खंभा लगा दिया गया मगर जहां लोगों ने बिजली कनेक्शन लिया है वहां खम्भा आज तक नहीं लगा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पटमदा के किशोर की कीटनाशक युक्त खीरा खाने से मौत, सात दोस्त पश्चिम बंगाल के बंदोवान घूमने निकले थे
विद्यालय की शिक्षिका अंशिका कुमारी ने कहा कि बारिश के दिनों में तथा हवा तूफान आने पर सड़क पर ही तार गिर जाता है. हम सबों को काफी डर लगता है. अभी भी रास्ते पर सट कर बिजली का तार जा रहा है. जिससे हम सब को यहां से गुजरने से डर लगता है. पंचायत की मुखिया ने कहा कि पिछले कई वर्षों से घनश्याम नगर के ग्रामीण बिजली का कनेक्शन तो लिए मगर बिजली का पोल नहीं लगने से मजबूरन बांस के सहारे 200 मीटर से ज्यादा तार लगाकर ले जाने के लिए मजबूर हैं. कारण बांस के सड़ जाने से बिजली का तार जमीन में सट गया है. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है.