फतेह लाइव, रिपोर्टर.

धनबाद के सिंदरी स्थित बी.आई.टी सिंदरी झारखंड के सबसे प्रमुख तकनीकी संस्थान में से एक अपने प्लैटिनम जुबली की तैयारी पर लगा हुआ है। यह कार्यक्रम 15, 16 और 17 नवम्बर को आयोजित होगा।

इस विषेश अवसर पर बी.आई.टी कल्चरल सोसायटी के छात्र एक अनोखी कला की परियोजना में जुटे हुए है। यह प्रयोजन हमारे डायरेक्टर प्रो. पंकज राई और बी.आई.टी कल्चरल सोसायटी के प्रोफेसर प्रभारी डॉ अभिषेक आनंद हेंब्रम और प्रो. संग्राम हेंब्रम के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

इसमें वे झारखंड की जनजातीय संस्कृति को सजीव रूप से एमसी ग्राउंड की दीवारों पर चित्रित कर रहे है। पारंपरिक जनजातीय चित्रों और जीवंत रंगों का उपयोग करते हुए छात्र क्षेत्र की गहरी सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने और एक विशेष वातावरण तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं।

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम मे देशभर और विदेशभर से पूर्व छात्र और अतिथियों की आने की उम्मीद है। बी.आई.टी सिंदरी की प्लैटिनम जुबली एक अविस्मरणीय आयोजन होने जा रही है, जो इसके गौरवमय सफर में एक नया अध्याय जोड़ेगी।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version