फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रेलवे की ओर से ब्लॉक लिए जाने के कारण यात्री ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. इस क्रम एर्नाकुलम-टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन, टाटा-हटिया एक्सप्रेस और एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन को बदले मार्ग से चलाए जाने की अधिसूचना रेलवे की ओर से जारी की गई है. ऐसे में ट्रेनों में पहले से ही आरक्षण कराने वाले यात्रियों को भारी परेशानी होगी.
किस दिन चलेगी बदले मार्ग से
एर्नाकुलम-टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें तो 10 अगस्त, 13 अगस्त, 15 अगस्त, 17 अगस्त, 20 अगस्त, 22 अगस्त, 24 अगस्त, 27 अगस्त और 29 अगस्त को बदले मार्ग से चलेगी. इस ट्रेन को बदले मार्ग से चलाए जाने के कारण पोदनूर, इरुगुर और कोयंबटूर स्टेशन नहीं जाएगी. इस कारण से इस स्टेशन के यात्रियों को परेशानी होगी.
टाटा-हटिया भी चलेगी बदले मार्ग से
रेलवे की ओर से कहा गया है कि टाटा-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को 10 अगस्त को बदले मार्ग से चलाया जाएगा. रेलवे की ओर से आद्रा में ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेन को पुरूलिया स्टेशन की बजाए गुंडा बिहार, मुरी औ चांडिल स्टेशन होकर चलेगी. बताया जा रहा है कि एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन को भी 10 दिनों तक बदले मार्ग से चलाने की योजना है.