फतेह लाइव, रिपोर्टर

परसुडीह थाना अंतर्गत खासमहाल, प्रमथनगर, हलुदबानी, नामटोला, विद्यासागर पल्ली, शंकरपुर, सोपोडेरा, जानेगिरा सहित 15 गांवों के निवासियों ने श्यामप्रसाद स्कूल और इंटर कॉलेज के पास रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल (IAS) को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे लाइन के एक तरफ गांव स्थित हैं, जबकि स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, अस्पताल और रेलवे स्टेशन दूसरी ओर हैं. प्रतिदिन हजारों लोगों को रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है, जिसमें 3500 से अधिक स्कूली बच्चे भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : कदमा में आपराधिक घटना की साजिश रच रहे दो बदमाश गिरफ्तार, देसी कट्टा बरामद

बच्चों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि रेलवे विभाग ने हाल ही में इस क्रॉसिंग को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे वैकल्पिक मार्ग से 3 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है. इससे ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर हो गई है और कई बार एंबुलेंस एवं पुलिस प्रशासन को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. छात्रों के माता-पिता और स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल की छुट्टी के समय रेलवे ट्रैक के पास भयावह दृश्य देखने को मिलता है. बच्चे अपनी साइकिल उठाकर रेलवे लाइन पार करते हैं, जिससे किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है.

इसे भी पढ़ें Potka : हितवासा गांव में जंगल मेला का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण पर जोर

जनता ने की प्रशासन से अपील

ज्ञापन देने वालों में अजय घोष, राणा दे, तरुण होर, संजीव पात्र, संजय प्रधान, शुभ्रशेखर मुखर्जी, बाबलू दास, सौरीन बैनर्जी, गार्गी बैनर्जी, बरनाली राय, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव और सुब्रत चौधरी सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल थे. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और रेलवे विभाग से अपील की है कि इस गंभीर समस्या को जल्द से जल्द संज्ञान में लिया जाए और श्यामप्रसाद स्कूल एवं इंटर कॉलेज के पास एक अंडर ब्रिज का निर्माण कराया जाए, ताकि बच्चों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version